• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कामडारा

कामडारा ब्लॉक जिला मुख्यालय गुमला से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है । यह अपने पूर्व में सिमडेगा जिला ब्लॉक, पश्चिम में बसिया ब्लॉक, उत्तर में रांची जिला और दक्षिण में बानो ब्लॉक (सिमेडेगा जिला) से घिरा हुआ है। इस ब्लॉक में आबादी का वर्चस्व है। कृषि ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय है किसान सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भर हैं। इसलिए केवल खरीफ फसलों की खेती की जाती है बानपुर शिव मंदिर, जिसका भक्तों के लिए महत्व है, ब्लॉक मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर रेरवा पंचायत में स्थित है। आमतोली का भगवान शिव मंदिर सरिता में स्थित है जो कामडारा पंचायत से 10 किलोमीटर पर है।

कामडारा प्रखण्ड
शीर्षक संख्या
पंचायत की कुल संख्या 10
गांवों की कुल संख्या 73
प्राथमिक स्कूलों की कुल संख्या 78
मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 43
उच्च विद्यालयों की कुल संख्या 09
कॉलेज की कुल संख्या 00
कुल जनसंख्या 63775
पुरुष की कुल जनसंख्या 31664
महिला की कुल जनसंख्या 32111
अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 2245
अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या 45034
साक्षर पुरुष की कुल संख्या 21330
महिला साक्षरता की कुल संख्या 16301
सी०एस०सी० की कुल संख्या 17
बैंक की कुल संख्या 05
सरकारी अस्पताल की कुल संख्या 01
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कुल संख्या 01
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की कुल संख्या 00
स्वास्थ्य उप-केन्द्र की कुल संख्या 19
ए०टी०एम० की कुल संख्या 01
डाकघर की कुल संख्या 01
थाना की कुल संख्या 01
जन वितरण प्रणाली की कुल संख्या 49
पेट्रोल पम्प की कुल संख्या 01
आंगनबाड़ी की कुल संख्या 113